मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन, बनाई थी ‘बॉडीगार्ड’, शाइनी आहूजा को हाईकोर्ट ने दी राहत

By: RajeshM Wed, 09 Aug 2023 11:47:41

मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन, बनाई थी ‘बॉडीगार्ड’, शाइनी आहूजा को हाईकोर्ट ने दी राहत

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम भाषा की फिल्मों के मशहूर निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर सिद्दीकी का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कोच्चि के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे कई बीमारियों से पीड़ित थे। इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।

उन्हें मंगलवार को अमृता अस्पताल में भर्ती किया गया था। रात 9 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। सिद्दीकी तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा से जुड़े थे। उन्होंने साल 2011 में रिलीज हुई सलमान खान और करीना कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ का भी डायरेक्शन किया था। यह तमिल फिल्म कवलन का रीमेक थी, जिसमें मुख्य हीरो विजय थे।

सिद्दीकी ने कई सुपरहिट फिल्में दी, खास तौर पर अपने दोस्त लाल के साथ। दोनों की जोड़ी ‘सिद्दीकी-लाल’ के नाम से प्रसिद्ध थी। ‘रामजी राव स्पीकिंग’, ‘गॉडफादर’, ‘वियतनाम कॉलोनी’, ‘काबूलीवाला’, ‘इन हरिहर नगर’ आदि उनकी खास फिल्में हैं। सिद्दीकी के निधन से फैंस और साथी कलाकारों में शोक की लहर है।

malayalam director siddique,shiney ahuja,mumbai high court,siddique,bodyguard movie,actor shiney ahuja

एक्टर शाइनी आहूजा पर 2009 में लगा था यौन दुर्व्यवहार का आरोप

अभिनेता शाइनी आहूजा पर साल 2009 में नौकरानी के साथ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। अब इस मामले में उन्हें बड़ी राहत मिली है। शाइनी को मुंबई हाईकोर्ट से 10 साल के लिए पासपोर्ट की मंजूरी मिल गई है। जस्टिस अमित बोरकर ने शाइनी को राहत दी और इस आदेश के बाद वे विदेश यात्रा कर सकते हैं। पहले उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं थी।

14 जून 2009 को गिरफ्तार किए गए शाइनी को मार्च 2011 में एक ट्रायल कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) के तहत दंडनीय अपराध के लिए दोषी ठहराया था और सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में अपील दायर कर सजा को निलंबित करने और जमानत पर रिहा करने की मांग की थी, जिसके बाद अप्रैल 2011 में हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

इसके बाद शाइनी ने अनीस बज्मी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की जो 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के बेटे की भूमिका निभाई थी। शाइनी की पहली फिल्म सुधीर मिश्रा के डायरेक्शन वाली ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ थी। रेप का आरोप लगने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।

ये भी पढ़े :

# अंकिता ने फिर की विक्की से शादी, लिपलॉक कर जताया प्यार, इलियाना की उंगली पकड़े दिखा बेटा

# ‘ड्रीम गर्ल 2’ के इस नए वीडियो से भी हो रहा मनोरंजन, आशा भोसले ने खुद को बताया बॉलीवुड का ‘आखिरी मुगल’

# ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान नहीं, फरहान अख्तर ने दिए इस एक्टर के लिए संकेत, ‘घूमर’ का गाना रिलीज

# नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 850 अप्रेंटिसशिप पोस्ट पर होगी भर्ती, एप्लीकेशन प्रोसेस हुआ शुरू

# टोमेटो बेसन वेज ऑमलेट में नहीं होता अंडों का इस्तेमाल, ऐसे होता है फटाफट तैयार #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com